Maha CM Letter Registration 2024: महाराष्ट्र सीएम को मिलने का मौका, रजिस्ट्रेशन करें @mahacmletter.in website

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Maha CM Letter Registration 2024: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी ने राज्य के सरकारी स्कूल मे पढ़ने वाले छात्र के लिए महा सीएम लेटर रजिस्ट्रेशन जारी किया है। महाराष्ट्र राज्य के 2.1 करोड़ छात्रों को मुख्यमंत्री द्वारा लेटर जारी किया गया है। जिस छात्र को लेटर मिला है इस छात्रों को इस लेटर के माध्यम से मुख्यमंत्री को मिलने का मौका मिलेगा और विजेता छात्रों को इनाम भी दिया जाएगा। इसके माध्यम से छात्रों में शिक्षा प्रति जागृति आएगी। अगर आपको महा सीएम लेटर रजिस्ट्रेशन के बारे में नहीं पता तो हमने इस आर्टिकल में महा सीएम लेटर रजिस्ट्रेशन की सारी जानकारी दी है तो इस लेख को तक जरूर पढ़ें। 

Maha CM Letter Registration 2024

योजना का नाममहा सीएम लेटर रजिस्ट्रेशन
किस ने लांच कीमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी द्वारा
लाभार्थीमहाराष्ट्र राज्य के 2.1 करोड़ छात्रों
राज्यमहाराष्ट्र
लाभसीएम से मिलने का मौका और इनाम
उद्देश्यछात्रों में शिक्षा प्रति जागृति लाना
साल2024
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mahacmletter.in/

महा सीएम लेटर रजिस्ट्रेशन क्या है?

महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी ने सरकारी स्कूल के छात्रों में शिक्षा प्रति जागरूकता लाने मराठी भाषा में महा सीएम लेटर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की है। इसके लिए मुख्यमंत्री जी ने 2.1 करोड़ विद्यार्थी को लेटर जारी किया है। आपको बता दे इसमे सभी छात्र हिसा ले सकते है लेकिन कुछ चुनिंदा छात्र को सीएम से मिलने का मोका मिलेगा।

इस पत्र में छात्रों को 10 शब्दों का नारा लिख कर इस नारे को रजिस्ट्रेशन के साथ आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड करना है। नारे के साथ ही छात्र को माता-पिता के साथ सेल्फी भी अपलोड करनी है। जो छात्र सबसे अच्छा नारा और सेल्स अपलोड करेगा इस छात्र को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को मिलने का मौका मिलेगा और शिक्षा संबंधित सुविधाएं दी जाएगी।

महा सीएम पत्र पंजीकरण का उद्देश्य

महा सीएम पत्र पंजीकरण शुरू करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है। इसके माध्यम से विजेता छात्र को सीएम के साथ मिलने का मौका और इनाम के तौर पर राशि भी दी जाएगी। इस महा सीएम पत्र पंजीकरण शुरू करने से राज्य के छात्र मे शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी और दूसरे बचे भी शिक्षा के लिए जागृत होंगे। 

महा मुख्यमंत्री लेटर रजिस्ट्रेशन के लाभ एवं विशेषताएं

  • महा मुख्यमंत्री लेटर से छात्र को शिक्षा प्रति जागृत करना है।  
  • इसके साथ ही छात्रों की शैक्षणिक योग्यता को बढ़ावा देना और शिक्षा संबंधित सुविधाएं उपलब्ध करना है।
  • इसमें कुछ बच्चों को उनके माता पिता के साथ महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के साथ मिलने का मौका मिलेगा।
  • जिससे वह डायरेक्ट अपनी परेशानी और शिक्षा संबंधित सुविधाएं उपलब्ध सरकार को बता सकते हैं।
  • महा सीएम लेटर में भाग लेने वाले छात्र को आर्थिक पुरस्कार भी दिया जाएगा जिससे छात्र को आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • कुछ छात्रों को डायरेक्ट सीएम से अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में बात कर पाएंगे।

महा सीएम पत्र पंजीकरण के लिए पात्रता

  • महाराष्ट्र का मूल निवासी छात्र ही महा सीएम लेटर का लाभ ले सकता है। 
  • जिस छात्र को सीएम द्वारा लेटर भेजा गया है सिर्फ वही छात्र महा सीएम लेटर का लाभ ले सकते है। 
  • महा सीएम लेटर पर पंजीकरण करने मगी गई सभी जानकारी और जरूरी दस्तावेज होना आवश्यक है।

महा मुख्यमंत्री पत्र पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मोबाइल नंबर 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • स्कूल का नाम
  • छात्र का बर्थ सर्टिफिकेट
  • 10 शब्दों का नारा
  • रजिस्ट्रेशन संबंधित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज

Maha CM Letter Registration आधिकारिक वेबसाइट

  • Maha CM Letter Registration के लिए आधिकारिक वेबसाइट-https://mahacmletter.in/  है। 

Maha CM Letter में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  1. Maha CM Letter में रजिस्ट्रेशन करने सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट-https://mahacmletter.in/ की विजिट करे।
  2. इस वेबसाइट के होमपेज में आपको Register का बटन मिलेगा इस पर क्लिक करे। 

Maha CM Letter Registration STEP-1

  1. अब आपके सामने नये पेज में रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
  2. इस पेज मे अपना Mobile Number मे दर्ज करें और Confirm Mobile Number मे दुबारा मोबाइल नंबर दर्ज करें। 
  3. अब Captcha डालकर Continue बटन पर क्लिक करे। 

Maha CM Letter Registration STEP-2

  1. अब आपके सामने इस फॉर्म का अगला पेज खुलेगा। 
  2. इस पेज मे Student Full Name मे छात्र का पूरा नाम, स्कूल नाम दर्ज करें और अपना जिल्हा और तालुका का चयन करे। 
  3. अब Continue के बटन पर क्लिक करे। 

Maha CM Letter Registration STEP-3

  1. अब नया पेज खुलेगा उसमे आपको दिखाई देगा किस तरह नारा को अपलोड करना है।
  2. इस पेज मे Close बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे। 

Maha CM Letter Registration STEP-4

  1. अब नया पेज खुलेगा उसमे आगे पहले बताए गए मुताबिक नारा अपलोड करे।   
  2. नारा अपलोड करने Upload image के बटन पर क्लिक करे और अपने मोबाइल से इमेज का चयन करके इमेज अपलोड करे।  
  3. अब Enter Slogan मे अपना नारा को लिख दीजिए और Continue बटन पर क्लिक करे। 

Maha CM Letter Registration STEP-5

  1. अब नए पेज मे आपको दिखाई देगा किस तरह सेल्फ़ी अपलोड करनी है इसमे Close बटन पर क्लिक कर दीजिए।

Maha CM Letter Registration STEP-6

  1. अब नए पेज खुलेगा उसमे सेल्फी अपलोड करने Upload image पर क्लिक करे और इमेज का चयन कर लीजिए। 

Maha CM Letter Registration STEP-7

  1. नया पेज खुलेगा इसमे विद्यार्थी का नाम सब डिटेल्स देखने मिलेगी। 
  2. अब इस पेज में I Pledge मे टिक करके Submit the Pledge के बटन पर क्लिक करे।

Maha CM Letter Registration STEP-8

  1. अब आपके सामने Congratulations! का मैसेज दिखाई देगा। 

Maha CM Letter Registration STEP-9

इस तरह आप Maha CM Letter में रजिस्ट्रेशन कर सकते है। 

Maha CM Letter Registration हेल्पलाइन नंबर

Maha CM Letter Registration करने कोई परेशानी या कोई दिक्कत आ रही है तो आप निचे दिए गए Helpline Number पर कॉल कर सकते है। 

  • Helpline Number: 022-22025151

Conclusion-Maha CM Letter Registration

आज इस लेख में हमने आपको महा मुख्यमंत्री लेटर रजिस्ट्रेशन के बारे में सारी जानकारी दी है। हम आशा करते हैं कि आपको हमारा लेख पसंद आया होगा अगर आपको हमारा लेख से कुछ अच्छी जानकारी मिली है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं ताकि वह भी इसी योजना का लाभ उठा सके और अपनी जिंदगी को बदल सके।

home pageclick here
Maha CM Letter Registrationclick here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Join Our WhatsApp Group!