Upbocw Cess Portal 2024: Eligibility, Registration & Cess Payment @cessupbocw.in

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Upbocw Cess Portal 2024: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के श्रमिक के लिए उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण व्यवसाय कल्याण बोर्ड पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस UPBOCW Portal को सभी जानते है लेकिन कई सारे श्रमिक को UPBOCW Cess Portal के बारे में नहीं पता है, इन सभी श्रमिक को बता दे इस पोर्टल को उपकर संग्रह पोर्टल भी कहा जाता है। 

जो लोग मकान, सड़क और बिल्डिंग जैसा निर्माण का काम करते है इन सभी के लिए यह पोर्टल खास है। इस पोर्टल के माध्यम से बांधकाम के कार्य कर रहे वर्कर्स को कई सारी सुविधा व योजना का लाभ सरकार द्वारा दिया जाता है। हमने आगे इस लेख में BOCW Cess Portal की सभी जानकारी पात्रता, लाभ, पंजीकरण प्रक्रिया, उपकर भुगतान की जानकारी प्रदान की है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Upbocw Cess Portal 2024

पोर्टल का नामUpbocw portal
आर्टिकल Upbocw Cess Portal
पोर्टल शरू कियाउत्तर प्रदेश सरकार
विभाग  उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड
लाभार्थी  राज्य के श्रमिक
लाभसभी सरकारी योजना का लाभ
साल  2024
रजिस्ट्रेशन,उपकर भुगतान करेऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट  https://upbocw.in/

Upbocw Cess Portal क्या है?

UPBOCW Cess Portal को समझने से पहले उपकर को समझना जरूरी है। आसान भाषा में समझे तो किसी बिल्डिंग, इमारत या फिर सड़क का निर्माण करने में कई सारे मजदूर यानी कि श्रमिकों की आवश्यकता होती है। निर्माता दौरान मजदूरों के लिए काम के वेतन के अलावा कुछ राशि उपकर के रूप में रखी जाती है। यह राशि सरकार को प्रदान की जाती है। इस राशि से सरकार मजदूरों के लिए अस्पताल, स्कूल एवं अन्य सुविधा प्रदान करने के इस्तेमाल करती है। आपको बता दे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपकर के लिए पोर्टल जारी किया गया है। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करके नागरिक उपकर जमा करा सकते हैं।

Upbocw Cess Portal के लाभ और विशेषताएं

  • निर्माण काम करने वाले श्रमिक को इस पोर्टल के माध्यम से सरकार द्वारा योजनाओं और दूसरी कई सुविधा प्रदान की जाती है। 
  • बड़ी इमारत या सड़क जैसे कोई भी निर्माण काम करने से पहले कुछ राशि (उपकर) श्रमिक के लिए अलग रख ली जाती है। इस राशि का इस्तेमाल श्रमिकों की भलाई के लिए किया जाता है।     
  • निर्माण कंपनियां और श्रमिक दोनों इस पोर्टल के माध्यम से जानकारी देख सकते है। 
  • श्रमिक इस पोर्टल के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी देख सकता है।
  • पैसे का लेन-देन भी इस पोर्टल पर पारदर्शी रखा जाता है।

Upbocw Cess Portal के लिए पात्रता

  • Upbocw Cess Portal पर यूपी के नागरिक पंजीकरण करने के लिए पात्र है।
  • आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए।
  • इसके अलावा आवेदक के पास पंजीकरण के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज होने चाहिए।

Upbocw Cess Portal के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड संख्या
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाईल नंबर
  • आवेदक का फोटो
  • स्व घोषणा प्रमाणपत्र
  • मजदूरी अनुभव प्रूफ

Upbocw Cess Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

  1. Upbocw Cess Portal पर पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले Upbocw की आधिकारिक वेबसाइट-https://upbocw.in/ विजिट करें।
  2. इसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा।  
  3. होम पेज पर उपकर का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद उपकर पोर्टल पर क्लिक करे। 

Upbocw Cess Portal Registration STEP-1

  1. इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा। 
  2. इस पेज में आपको उपकर दाता का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  3. अब नई प्रोफाइल बनाई के बटन पर क्लिक करें।

Upbocw Cess Portal Registration STEP-2

  1. इसके बाद आपके सामने उपकर दाता पंजीकरण फॉर्म ओपन होगा, इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करें।  
  2. अंत में पंजीकरण करें के बटन पर क्लिक करें।

Upbocw Cess Portal Registration STEP-3

इस तरह आप सेस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Upbocw Cess Portal पर उपकर भुगतान कैसे करे?

  1. Upbocw Cess Portal पर उपकर भुगतान करने सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट-https://cessupbocw.in/home विजिट करे। 
  2. होम पेज पर यहां अपने उपकर का भुगतान करें! का बटन मिलेगा, इस पर क्लिक करे। 

Upbocw Cess Portal STEP-1

  1. इसके बाद अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगिन करें।

Upbocw Cess Portal STEP-2

  1. लोगिन करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा। 
  2. इस पेज पर आपको भुगतान का बटन मिलेगा, इस पर क्लिक करे।

इस तरह उपकर संग्रह पोर्टल पर उपकर का भुगतान कर सकते है।

Upbocw Cess Portal Helpline Numbers

उत्तर प्रदेश बिल्डिंग और अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स सेस का हेल्प लाइन नंबर-18001800999 है।

Home PageClick Here
UPBOCW Official WebsiteClick Here
Upbocw Cess Portal Official WebsiteClick Here
User Manual BOCW UserClick Here

FAQs

Upbocw Cess Portal क्या है?

Upbocw Cess Portal की सभी जानकारी इस लेख में प्रदान की है।

UPBOCW  Cess Portal का फुल फॉर्म क्या है?

BOCW Cess Portal का फुल फॉर्म उत्तर प्रदेश बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स सेस पोर्टल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Join Our WhatsApp Group!