PM Vishwakarma Credit Support: 3 लाख रूपये तक का लोन सिर्फ 5% के ब्याज दर पर, जाने सभी जानकारी यहाँ पर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

PM Vishwakarma Credit Support: नमस्कार मित्रो, देश की सबसे बड़ी योजना में से एक योजना विश्वकर्मा समुदाय की 140 से भी ज्यादा जातियों के लिए जो उद्यम विकास ऋण प्रदान करती है। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आर्थिक सहायता विश्वकर्मा समुदाय लोगो को मिल रही है। इस योजना की शरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई है। इस योजना को देश में लागु करने के लिए मुख्य उदेश्य देश में कारीगरों और शिल्पकारों की पहचान को सक्षम बनाना और ब्याज छूट पर मुफ़्त ऋण प्रदान करके ऋण की लागत कम करना है। बेहतर और आधुनिक उपकरणों के लिए सहायता प्रदान करना भी योजना का उदेश्य है।

PM Vishwakarma Credit Support के बारे में आज यहाँ पर सभी जानकारी आपको हम प्रदान करने वाले है। इस क्रेडिट सपोर्ट के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय की सभी जातियों कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना के तहत 3 लाख रूपये तक का लोन कम ब्याज दर पर दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त करने के लिए पात्र लाभार्थियों को MSDE (Ministry of Skill Development And Entrepreneurship) द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके बाद आपको लोन की राशि प्राप्त होगी।

PM Vishwakarma Credit Support 2024 – Overview

योजना का नामपीएम विश्वकर्मा योजना
किस ने लॉन्च कीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने
लाभ 3 लाख रूपये तक का लोन कम ब्याज दर पर
वर्ष2024
लाभार्थीविश्वकर्मा समुदाय के लोग
उद्देश्यदेश के सभी शिल्पकार या कारीगर को आर्थिक सहायता एवं रोजगार के अवसर प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmvishwakarma.gov.in/

पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है?

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 1 फरवरी 2023 को इस योजना की शरुआत की है। इस योजना के तहत सरकार कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। यह योजना आत्मनिर्भर बनने और उनकी आजीविका में सुधार करने में मदद करेगी। इस योजना के तहत बुनकरों, सुनारों, लोहारों, कुम्हार, दर्जी, मूर्तिकार, कपड़े धोने वाले श्रमिकों को कौशल ट्रेनिंग के साथ प्रतिदिन ₹500 की राशि प्रदान करती है साथ ही में PM Vishwakarma Toolkit E Voucher खरीदने के लिए ₹15000 की राशि भी प्रदान करती है।

विश्वकर्मा स्कीम का फायदा देश भर में 30 लाख पारंपरिक कारीगरों को मिलेगा। PM Vishwakarma Credit Support से 3 लाख तक का लोन भी मुहैया कराया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर आवेदन करके आप इन योजना का लाभ ले सकते है।

पीएम विश्वकर्मा योजना के उद्देश्य

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को शरू करने का मुख्य उदेश्य देश लोगों को कई लाभ प्रदान करना है। इस योजना के तहत विश्वकर्मा समुदाय के लोग अपने छोटे पैमाने के लिए उद्यम स्थापित कर सकते है। बेहतर और आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए क्रेडिट सपोर्ट से लोन मिले और विश्वकर्मा समुदाय की सभी जातियों को कामकाजी क्षेत्र में सही ट्रेनिंग प्रदान हो इसीलिए योजना चलाई जा रही है।

PM Vishwakarma Credit Support से मिलने वाले लाभ

  • पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों की क्षमताओं को बढ़ाना देने के लिए इस योजना के तहत किफायती ऋण प्राप्त होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत बघेल, बड़गर, बग्गा, भारद्वाज, लोहार, पांचाल, बुनकरों, सुनारों, लोहारों, कुम्हार, दर्जी, मूर्तिकार, कपड़े धोने वाले श्रमिकों जैसी अन्य 140 से भी ज्यादा जातियों को लाभ मिलने वाला है।
  • पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों की क्षमताओं को बढ़ाना देने के लिए इस योजना के तहत किफायती ऋण प्राप्त होगा।
  • 1 लाख रुपये तक की लोन पहली किस्त में और दूसरी किश्त में 2 लाख रुपये की लोन ऐसे कुल मिलाकर 3 लाख रूपये तक का लोन सिर्फ 5% के ब्याज दर पर।
  • लक्षित लाभार्थियों को इस योजना के तहत Enterprise Development Loans यानी ब्याज मुक्त लोन दी जाएगी।

PM Vishwakarma Credit Support का लाभ किसे मिलेगा

  • लोहार
  • सुनार
  • मोची
  • नाई
  • धोबी
  • दरजी
  • कुम्हार
  • मूर्तिकार
  • कारपेंटर
  • मालाकार
  • राज मिस्त्री
  • नाव बनाने वाले
  • अस्त्र बनाने वाले
  • ताला बनाने वाले
  • मछली का जाला बनाने वाले
  • हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
  • डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले
  • पारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाले

PM Vishwakarma Credit Guarantee

PM Vishwakarma Credit Guarantee के तहत एक समान गारंटी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। छोटे उद्यमों के लिए गारंटी फंड ट्रस्ट (सीजीटीएमएसई) जिसे पोर्टफोलियो आधार पर प्रबंधित किया जाएगा। ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद एमएसडीई के द्वारा ऋण राशि DBT के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में भेज दी जाएगी। ऋण प्रदाता संस्थाएं इस क्रेडिट गारंटी से संरक्षित होंगी जो क्रेडिट द्वारा प्रदान की जाएगी।

Credit Guarantee Cover for first tranche of the loans

Default Percentage RangeCoverage Percentage of Default PortfolioMaximum Guarantee Coverage
0% to 7.5%100%50% of year portfolio
More than 7.5% up to 20%80%
More than 20% up to 50%60%

Credit Guarantee Cover for second tranche of the loans

Default Percentage RangeCoverage Percentage of Default PortfolioMaximum Guarantee Coverage
Up to 5%100%15% of year portfolio
More than 5% up to 15%80%15% of year portfolio

PM Vishwakarma Concessional Interest and Interest Subvention | रियायती ब्याज और ब्याज छूट

  • इस योजना के लिए सिर्फ चयनित किये गये लाभार्थी को ही ब्याज पर छूट मिलेगी।
  • सिर्फ 5% के ब्याज दर पर लाभार्थियों को लोन प्राप्त होगी।
  • लाभार्थियों से लिया जाने वाला ब्याज और छूट MoMSME द्वारा निचे दर्शाया गया है:

PM Vishwakarma Credit Support

PM Vishwakarma Credit Support के लिए पात्रता

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए कारीगर और शिल्पकार भारत देश के निवासी होने अनिवार्य है।
  • पीएम विश्वकर्मा के तहत आवेदन करने के लिए उमीदवार हाथों और औज़ारों से काम करने वाला कारीगर या शिल्पकार होना चाहिए।
  • आवेदन के दिन आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तभी वह इस क्रेडिट सपोर्ट लोन के लिए पात्र होंगे।
  • जिन आवेदनकर्ता ने पिछले 5 वर्षों में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना से अगर कोई लोन प्राप्त की है वे भी पीएम विश्वकर्मा के तहत आवेदन कर सकते है, लेकिन आपको बतादे की लोन पूरी तरह से चुका दिया होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ परिवार में केवल एक सदस्य तक ही सीमित है।
  • आवेदक देश में सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए।

पीएम विश्वकर्मा क्रेडिट सपोर्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट

पीएम विश्वकर्मा क्रेडिट सपोर्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट – https://pmvishwakarma.gov.in/ है।

पीएम विश्वकर्मा क्रेडिट सपोर्ट के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

PM Vishwakarma Credit Support के लिए आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले पीएम विश्वकर्मा क्रेडिट सपोर्ट के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmvishwakarma.gov.in/ पर विजिट करे।
  2. आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

PM Vishwakarma Yojana

  1. इसके बाद होम पेज पर मेनू बार पर आपको Login का विकल्प दिखाई देगा। उसपर क्लिक करे।

PM Vishwakarma Credit Support

  1. आगे आपको इस ऑप्शन के अंदर CSC Login के अंदर “CSC- Register Artisans” वाले विकल्प का चयन करना है।
  2. क्लिक करने के बाद आपके सामने Digital Seva Connect का लॉगिन पेज दिखाई देगा।

PM Vishwakarma Credit Support

  1. इसके बाद CSC यूजरनेम या फिर रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करे।
  2. कैप्चा कॉर्ड को सही सही भरे और SIGN IN के बटन पर क्लिक करे।
  3. आगे आपको अंदर के सभी स्टेप्स को फॉलो करना है जैसे की आधार वेरिफिकेशन, आवेदनकर्ता की पर्सनल डिटेल्स, क्रेडिट सपोर्ट की जानकारी आदि। (Credit Support Section में आपको अगर क्रेडिट सहायता की आवश्यकता है तो आप Yes के बटन पर क्लिक करे और दिए गये बॉक्स में 1 लाख रुपये तक की राशि दर्ज करें। )
  4. इसके बाद सभी दस्तावेज अपलोड करे।
  5. Declaration और Terms and Conditions पढ़कर चेक बॉक्स को खरा करे और सबमिट करे।
  6. अंत में आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होगी और रजिस्ट्रेशन नंबर आपको मिल जाएगा जिसे आपको संभलकर याद रख लेना है।

इस तरह आप PM Vishwakarma Credit Support के लिए आवेदन दे सकते है।

PM Vishwakarma Credit Support के लिए हेल्पलाइन नंबर

इस क्रेडिट सपोर्ट का लाभ लेने के लिए जरुरी जानकारी हासिल करने के लिए या फिर कुछ शिकायत दर्ज करने के लिए आप सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 18002677777, 17923 पर कॉल कर सकते है।

Home PageClick Here
PM Vishwakarma Credit Support Official WebsiteClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Join Our WhatsApp Group!