Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List: माझी लाडकी बहिन योजना लाभार्थी सूची, ladkibahin.maharashtra.gov.in Mmlby यादी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List: महाराष्ट्र में माझी लाडकी बहिन योजना की शरुआत 17th August 2024 के दिन हो चुकी है और अब तक करीब 1.5 करोड़ से ज्यादा महिलाएं इस योजना में ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर चुकी है। 1 जुलाई 2024 से ladki bahin yojana मेंआवेदन प्रक्रिया शुरू की गयीहै। इस योजना में आवेदन करने के बाद करीब 98 लाख महिलाओ को आवेदन स्वीकार कर लिया गया है। इस योजना में आवेदक महिलाओ को हर महीने 1,500 रूपये यानी 1 साल में 18,000 रूपये प्राप्त होंगे जो डीबीटी के माध्यम से महिला के बैंक खाते में भेजे जाएंगे।

जिन महिलाओ को आवेदन स्वीकार किया गया है उन्हें अब तक 3 किस्ते प्राप्त हो चुकी है और आपको पूरी डिटेल के साथ बताये तो इस योजना के तहत पहली क़िस्त 17 अगस्त के दिन जारी की गई थी और जुलाई और अगस्त महीने की किस्त को मिलाकर कुल ₹3000 की राशि रक्षाबंधन में शगुन के तौर पर राज्य की महिलाओं को बैंक खाते में डीबीटी से ट्रांसफर किये गए थे। जिन महिला को एक भी क़िस्त प्राप्त नहीं हुई है उन्हें 4500 रूपये खाते में दिए गए थे।

अब सभी महिलाओ के लिए माझी लाडकी बहिन योजना में लाभार्थी यादी भी जारी कर दी है। अगर आपका नाम लाडकी बहिन योजना लाभार्थी सूचि में होगा तो आपको सभी क़िस्त का लाभ अवश्य प्राप्त होगा इसीलिए आवेदन के दौरान आपने जिस नगर निगम या फिर जिले का चयन किया है उन लिस्ट में आपका नाम होना चाहिए।

अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो आपको क़िस्त प्राप्त नहीं होगी। इसके लिए हमने आपको सोलुशन भी इस लेख में बताया है और लाभार्थीयो की सूचि आप ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे चेक करे इसके बारे में भी प्रक्रिया भी दी है तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

Table of Contents

Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List 2024

योजना का नाममाझी लाडकी बहिन योजना
किस ने लांच कीमहाराष्ट्र सरकार
लाभार्थी21 से 65 साल की पात्र महिलाओं
राज्यमहाराष्ट्र
लाभहर महीने ₹1500 की आर्थिक सहायता 
उद्देश्यआर्थिक रूप से सशक्त बनाकर आत्मनिर्भर बनाना 
साल2024
लाभार्थी सूची कैसे चेक करेऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ladakibahin.maharashtra.gov.in/

माझी लाडकी बहिन योजना लाभार्थी सूची क्या है?

माझी लाडकी बहीण योजना में आवेदन करने के बाद एक यादी जारी की जाती है जिसमे आवेदक महिला का नाम शामिल होता है। इस सूचि में लाभार्थी महिला की सभी डिटेल्स मिलती है जिसे पता चलता है की क़िस्त का लाभ प्राप्त होगा या नहीं। सरकार ने सभी जिलों के लिए माझी लाडकी बहिन योजना की लिस्ट जारी कर दी है। आपका नाम अगर सूचि में है और पात्रता मानदंडों को पूरा करते है तो आपको इस योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। इस आर्थिक सहायता राशि प्राप्त करने के लिए आपका बैंक खाता आधार से सीड होना चाहिए और एक्टिव होना चाहिए।

आप लाभार्थी सूचि आधिकारिक वेबसाइट ladkibahin.maharashtra.gov.in और नारी शक्ति ऐप पर चेक कर सकते है। माझी लाडकी बहीण योजना में आप लाडकी बहीण योजना लाभार्थी यादी चेक करने के लिए ऑफलाइन के माध्यम से अपने नज़दीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर भी कर सकते है।

माझी लाडकी बहिन योजना लाभार्थी सूची के तहत लाभ

  • माझी लाडकी बहिन योजना से 21 से 60 साल की पात्र महिला को हर महीने 1500 रुपए की सहायता मिलेगी।
  • इस लाडकी बहीण योजना के तहत पात्र महिलाओं को आर्थिक सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी।
  • इस योजना के तहत आवेदन करने पर जिन महिला का आवेदन स्वीकार हुआ है उन्हें 3 किस्ते प्राप्त हो चुकी है।
  • इस योजना से गरीब परिवार की महिला को आर्थिक सहायता मिलने से आर्थिक रूप से मजबूत बन पाएंगी।
  • लाडकी बहिन योजना के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 46,000 करोड़ रुपये का बजट रखा है।
  • इस योजना के तहत आवेदन करने पर कोई शुल्क नहीं है।
  • इस योजना में हर साल 3 मुफ्त गैस सिलेंडर महिलाओं को दिए जाएंगे।
  • इस योजना में विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और निराश्रित महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी।

माझी लाडकी बहीण योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना में सिर्फ महाराष्ट्र राज्य की स्थायी महिला लाभ लेने के लिए पात्र है।
  • इस योजना में विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और निराश्रित महिलाओं के साथ-साथ परिवार में केवल एक अविवाहित महिला को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना में आवेदक महिला की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बिच होनी अनिवार्य है।
  • बैंक खाता डीबीटी (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर) के लिए सक्रिय होना चाहिए।
  • बैंक से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए।
  • आवेदक महिला की पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • परिवार का कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी या फिर आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • आवेदिका के परिवार में ट्रेक्टर के आलावा अन्य दूसरा चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।

माझी बहीण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • बैंक पासबुक
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो

माझी लाडकी बहिन योजना लाभार्थी सूची में नाम नहीं है तो क्या करें?

महाराष्ट्र में जिन महिला ने इस योजना में आवेदन किया है इनमे से कही सारी महिलाएं निराश है क्योंकि लिस्ट में नाम नहीं है। लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण आवेदक को कठिनाई महसूस हो रही है। आपको बता दें अगर आपका नाम लाभार्थी सूचि में नहीं है तो आपको एक बार अपना आवेदन स्टेटस चेक करना चाहिए और आवेदन स्वीकार नहीं हुआ है तो जाहिर सी बात है आपका नाम सूचि में नहीं होगा।

जिन महिलाओ का नाम लाभार्थी सूचि में है उन्हें भी पेमेंट भेजे जाने के बाद पैसा नहीं मिला है तो उन महिलाओ के लिए हम बता दे की भार्थी को सबसे पहले अपना आधार कार्ड बैंक से लिंक करना होगा और डीबीटी इनेबल करना होगा।

आपको दोबारा आवेदन करना होगा। मिल रही जानकारी के मुताबिक सितंबर माह तक ही आवेदन प्रक्रिया शुरू थी और अब शायद नए अपडेट के साथ आवेदन प्रक्रिया को लंबित किया जा सकता है। दोबारा आवेदन करने के लिए आपको इंतज़ार करना होगा। कोई न्यू अपडेट मिलती है तो आपको इस लेख के माध्यम से अपडेट कर दिया जाएगा।

माझी लाडकी बहिन योजना लाभार्थी सूची के तहत अगर आपको कुछ शिकायत है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या के बारे में बता सकते है। निचे हेल्पलाइन नंबर आपको दिया है आप कॉल करके लाभार्थी सूचि के बारे में अधिक जानकरी प्राप्त कर सकते है।

Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List Online Check कैसे करें?

Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List Narishakti Doot App

  1. सबसे पहले आपको नारीशक्ति दूत ऐप को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में ओपन करना होगा।
  2. इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP दर्ज करके ऐप में लॉगिन करें।
  3. नारीशक्ति दूत ऐप में लॉगिन होने के बाद आपको बेनेफिशरी लिस्ट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद आपको आपका आवेदन दिखाया जायेगा।
  5. यहाँ आपसे आपका जिला, उप जिला, ब्लॉक और गाँव पूछा जाएगा वह दर्ज करें।
  6. फिर आपके सामने लाडकी बहीण योजना लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
  7. इस तरह से आप नारीशक्ति दूत ऐप से बेनेफिशरी लिस्ट चेक कर सकते है।

Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List Official Website

  1. सबसे पहले आपको माझी लाडकी बहिन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. आपके सामने वेबसाइट होम पेज खुल जायेगा।
  3. आगे आपको चयनित लाभार्थियों का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  4. फिर आपके सामने Approved Beneficiary का एक नया पेज खुलेगा।
  5. इसके बाद आपको अपना जिला सिलेक्ट करना है।
  6. फिर आपके सामने लिस्ट आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List Offline Check कैसे करें?

  1. सबसे पहले आप अपने नज़दीकी ग्राम पंचायत या सेतु सुविधा केंद्र पर जाए।
  2. इसके बाद बंधित अधिकारी के पास लाभार्थी यादी के बारे में जानकारी हासिल करे।
  3. अधिकारी आपके पास से इस योजना में आवेदन के बारे में कुछ जानकारी पूछेगा आपको सही सही जानकारी वहा पर देनी है।
  4. अंत में आपको वह ऑफ़लाइन लाभार्थी सूचि की स्थिति की जांच कर अपडेट कर देंगे।

Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List Municipal Corporation Wise

Brihanmumbai Municipal CorporationAurangabad Municipal Corporation
Pune Municipal CorporationKalyan-Dombivali Municipal Corporation
Nagpur Municipal CorporationAmravati Municipal Corporation
Solapur Municipal CorporationNavi Mumbai Municipal Corporation
Kolhapur Municipal CorporationNanded-Waghala Municipal Corporation
Thane Municipal CorporationUlhas Nagar Municipal Corporation
Pimpri-Chinchwad Municipal CorporationSangli-Miraj-Kupwada Municipal Corporation
Nashik Municipal CorporationMalegaon Municipal Corporation
Akola Municipal CorporationBhiwandi-Nizampur Municipal Corporation
Bhayander Municipal CorporationAhmednagar Municipal Corporation
Dhule Municipal CorporationJalgaon Municipal Corporation
Vasai-Virar Municipal CorporationParbhani Municipal Corporation
Chandrapur Municipal CorporationLatur Municipal Corporation
Panvel Municipal CorporationIchalkaranji Municipal Corporation
Jalna Municipal Corporation –

Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List District Wise

SolapurWardha
AhmednagarBuldhana
AmravatiBhandara
AurangabadBeed
AkolaChandrapur
KolhapurDhule
WashimSatara
SindhudurgHingoli
GadchiroliJalna
LaturJalgaon
Mumbai CityGondia
SangliYavatmal
ThaneNanded
OsmanabadNagpur
NandurbarMumbai Suburban
NashikRatnagiri
PalgharRaigad
ParbhaniPune

माझी लाडकी बहिन योजना लाभार्थी सूची के लिए संपर्क वितरण

  • माझी लाडकी बहिन योजना हेल्पलाइन नंबर: 181

लाडकी बहिन योजना लाभार्थी सूची के लिए Important Links

Home PageClick Here
Majhi Ladki Bahin Yojana WebsiteClick Here
Nari Shakti AppClick Here

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

माझी लाडकी बहिन योजना के तहत कितनी आर्थिक सहायता हर महीने में दी जाती है?

इस योजना में आवेदक महिलाओ को हर महीने 1,500 रूपये यानी 1 साल में 18,000 रूपये प्राप्त होंगे जो डीबीटी के माध्यम से महिला के बैंक खाते में दिए जाते है।

माझी लाडकी बहिन योजना में लाभार्थी सूचि में अपना नाम कैसे चेक करें?

इस लेख में आप सभी जानकारी पढ़ सकते है।

माझी लाडकी बहिन योजना में लाभार्थी सूचि में नाम चेक करने के लिए आधिकारक वेबसाइट क्या है?

आप लाभार्थी सूचि आधिकारिक वेबसाइट ladkibahin.maharashtra.gov.in और नारी शक्ति ऐप पर चेक कर सकते है।

माझी लाडकी बहिन योजना लाभार्थी सूचि के लिए कहा संपर्क करें?

माझी लाडकी बहिन योजना हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क करे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Join Our WhatsApp Group!